Posts

Showing posts from March, 2025

तूने जो वादे किए थे, सब झूठे थे क्या

Image
 तूने जो वादे किए थे, सब झूठे थे क्या ? जो प्यार जताया, वो भी झूठा था क्या ? हम तो तुझ पर जान लुटाने को बैठे थे, पर तेरे दिल में हमारे लिए कुछ था भी क्या ?

तेरी यादों का जख्म गहरा होता गया

Image
 तेरी यादों का जख्म गहरा होता गया, हम रोए भी नहीं और दर्द ठहरा होता गया। हर रात दिल को समझाते रहे खुद ही, मगर हर सुबह ये और बिखरा होता गया।

जिसे अपना समझा, वो पराया हो गया

Image
 जिसे अपना समझा, वो पराया हो गया, जिसे दिल दिया, वो तमाशा हो गया। हमने चाहा था जिनके संग जीना, अफसोस, वही रिश्ता अधूरा रह गया।

अब तो आदत सी हो गई है तन्हा रहने की

Image
 अब तो आदत सी हो गई है तन्हा रहने की, अपनों से बिछड़ने की और हर दर्द सहने की। जो तकलीफ पहले रोकर बयां करते थे, अब मुस्कुरा कर छुपाने लगे हैं।

दिल टूटा तो कोई आवाज़ तक न हुई

Image
 दिल टूटा तो कोई आवाज़ तक न हुई, आंसू बहे तो कोई पहचान तक न हुई। एक बेवफा की मोहब्बत में सब हार बैठे, और हमें हमारी ही पहचान तक न रही।

ख़ामोशी को मेरी कमजोरी न समझ

Image
  ख़ामोशी को मेरी कमजोरी न समझ, दिल के ज़ख़्मों को आवाज़ नहीं दी जाती, हर दर्द की एक पहचान होती है, मगर हर मोहब्बत को दुआ नहीं मिलती।

सजा जो मिली हमें मोहब्बत में

Image
  सजा जो मिली हमें मोहब्बत में, वो दर्द अब तक नहीं भूले हैं, तूने हंसकर तोड़ दिया था हमें, हम आज भी रोकर तुझे याद करते हैं।

अब किससे शिकायत करें इस दिल की

Image
  अब किससे शिकायत करें इस दिल की, जो अपना था वही दर्द दे गया, हम तो मोहब्बत के सागर में डूबे थे, और वो हमें तन्हाई के किनारे छोड़ गया।

टूट कर चाहा था किसी को

Image
  टूट कर चाहा था किसी को, उसने कभी एहसास तक न किया, हम रोते ही रह गए उसके लिए, और उसने हमें ख़्वाबों में भी याद ना किया।

दिल की किताब में तेरी तस्वीर बाकी है

Image
  दिल की किताब में तेरी तस्वीर बाकी है, गुज़रे वक्त की हर एक तक़दीर बाकी है।

किसी की यादों में जीना आदत बन गई

Image
  किसी की यादों में जीना आदत बन गई, खुद को भूल जाना मोहब्बत बन गई।

ग़म की बारिशों में भीगना अच्छा लगता है

Image
  ग़म की बारिशों में भीगना अच्छा लगता है, तेरी यादों के साये में जीना अच्छा लगता है।

मोहब्बत तो की थी मगर इज़हार न कर सके

Image
  मोहब्बत तो की थी मगर इज़हार न कर सके, कुछ दर्द ऐसे थे जिनका हम उपचार न कर सके।

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी

Image
  टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी, मेरी साँसों ने हर पल उसकी खैर माँगी।

जिसे चाहा था दिल से हमने,

Image
 जिसे चाहा था दिल से हमने, वो ही सबसे दूर हो गया। हम मुस्कुराते रहे दुनिया के लिए, अंदर से मगर मजबूर हो गया।

आँखों में आंसू, होंठों पर मुस्कान रखी है,

Image
 आँखों में आंसू, होंठों पर मुस्कान रखी है, हर दर्द हमने छुपा के रखी है। पूछो न हाल हमारा, दोस्तों, कहने को तो ठीक हूँ, मगर दिल में तूफान रखी है।

तू पास नहीं, फिर भी एहसास तेरा रहता है

Image
 तू पास नहीं, फिर भी एहसास तेरा रहता है, हर लम्हा, हर बात में नाम तेरा रहता है। तुझे भुला दूँ, ये मुमकिन नहीं, क्योंकि मेरे दिल की धड़कनों में नाम बस तेरा रहता है।

वक़्त के साथ सब बदल जाते हैं

Image
 वक़्त के साथ सब बदल जाते हैं, जो अपने थे वो भी पराए हो जाते हैं। हमने तो बस प्यार ही दिया था, पता नहीं लोग क्यों सता जाते हैं।

कभी किसी से इतना प्यार मत करना

Image
 कभी किसी से इतना प्यार मत करना, कि उसकी खुशी से पहले अपनी खुशी भूल जाओ। लोग साथ तभी तक रहते हैं, जब तक तुमसे कोई मतलब हो।

तन्हाई का दर्द सहना सीख लिया

Image
 तन्हाई का दर्द सहना सीख लिया, हमने ग़म में भी मुस्कुराना सीख लिया। अब कोई फर्क नहीं पड़ता बेवफाई से, क्योंकि हमने दिल को पत्थर बनाना सीख लिया।

रिश्तों की किताब में कुछ पन्ने खाली रह गए

Image
 रिश्तों की किताब में कुछ पन्ने खाली रह गए, जो लिखना चाहा था, वो लफ्ज़ बाकी रह गए। कहते हैं हर दर्द की दवा होती है, पर कुछ ज़ख्म ऐसे हैं जो दिल में ही रह गए।

खुश रहने की कोशिश करता हूँ

Image
 खुश रहने की कोशिश करता हूँ, पर दिल फिर भी उदास रहता है। जिसे अपना समझा था कभी, आज वही सबसे दूर रहता है।

कभी हंसते थे जिनके साथ

Image
 कभी हंसते थे जिनके साथ, आज उनकी याद में रोते हैं। जो अपना कहते थे हमें, आज गैरों की तरह होते हैं।

हमने चाहा जिसे दिल से ज्यादा

Image
 हमने चाहा जिसे दिल से ज्यादा, वो हमें समझ ही नहीं पाया। हम रोते रहे उसकी याद में, और वो किसी और के साथ मुस्कुराया।

ज़िन्दगी के सफर में अकेले रह गए

Image
 ज़िन्दगी के सफर में अकेले रह गए, जो अपने थे वो भी बेगाने रह गए। सोचा था दर्द बांट लेंगे अपनों से, पर ज़ख्म दिखाए तो सब अनजाने रह गए।

आँखों में आंसू, लबों पर दर्द की बातें

Image
 आँखों में आंसू, लबों पर दर्द की बातें, बिखर गए ख्वाब, अधूरी रह गई मुलाकातें। हमने चाहा था जिसे अपनी जान से ज्यादा, उसने छोड़ दिया हमें यूं ही तन्हा रास्ते में।

टूटे हुए दिल का बस यही अफसाना है

Image
 टूटे हुए दिल का बस यही अफसाना है, हर ख़ुशी से दूर हर ग़म से पुराना है। जो अपने थे वो भी गैर हो गए, अब तो तन्हाई ही अपना ठिकाना है।

न जाने किस मोड़ पर ले आई है ये ज़िन्दगी

Image
 न जाने किस मोड़ पर ले आई है ये ज़िन्दगी, अब तो हर खुशी भी लगती है अजनबी। जिसे चाहा था हमने दिल-ओ-जान से, आज वही हमें भुला बैठे किसी अजनबी की तरह।